WORLD NATURE CONSERVATION DAY 2021:विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस २०२१

हम हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस World Nature Conservation Day मनाते  है. इसे हम  लोगों में प्राकृतिक स्रोतों Natural Resources के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन प्राकृतिक संरक्षण के महत्व को समझाया जाता है. 


 प्रकृति सभी के जीवन का महत्वपूर्ण और अविभाज्य अंग है। खूबसूरत प्रकृति के रुप में भगवान के सच्चे प्यार से हम सभी धन्य है। कुदरत के सुख को कभी गँवाना नहीं चाहिये। कई प्रसिद्ध कवियों, लेखक, पेंटर, और कलाकार के कार्य का सबसे पसंदीदा विषय प्रकृति होती है। प्रकृति भगवान की बनायी सबसे अद्भुत कलाकृति है जो उसने बहुमूल्य उपहार के रुप में प्रदान की है। प्रकृति सब कुछ है जो हमारे आसपास है जैसे पानी, हवा, भूमि, पेड़, जंगल, पहाड़, नदी, सूरज, चाँद, आकाश, समुद्र आदि। कुदरत अनगिनत रंगों से भरी हुई है जिसने अपनी गोद में सजीव-निर्जीव सभी को समाहित किया है।



अगर हमें हमेशा खुश और स्वस्थ रहना है तो हमें स्वार्थी और गलत कार्यों को रोकने के साथ-साथ अपने ग्रह को बचाना होगा जिसके लिए  हम विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस [ WORLD NATURE CONSERVATION DAY 2021] मानते है और इस सुंदर प्रकृति को अपने लिये बेहतर करने की कोशिस करते है । पारिस्थितिकीय तंत्र को संतुलित करने के लिये हमें पेङों और जंगलो की कटाई रोकनी होगी, ऊर्जा और जल का संरक्षण करना होगा आदि। अंत में प्रकृति के असली उपभोक्ता हम है तो हमें ही इसका ध्यान रखना चाहिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhawni devi टोक्यो में भवानी देवी का सफर खत्म

Tokyo Olympics , 28 july 2021 , भारतीय खिलाड़ियों के है ऐसे हाल