bhawni devi टोक्यो में भवानी देवी का सफर खत्म

 टोक्यो: भारतीय फेंसर सीए भवानी देवी (CA Bhavani Devi) ने सोमवार को अपने पहले ओलंपिक अभियान में शानदार शुरुआत की और महिला व्यक्तिगत साब्रे के अपने पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया लेकिन दूसरे मुकाबले में हार के साथ उनका सफर समाप्त हो गया.

टोक्यो में भवानी देवी का सफर खत्म

27 साल की भवानी देवी (Bhavani Devi) ने ट्यूनीशिया (Tunisia) की नादिया बेन अजीजी (Nadia Ben Azizi) को 15-3 से हराकर राउंड आफ 32 में एंट्री की और ओलंपिक में कोई मैच जीतने वाली भारत की पहली तलवारबाज बन गईं लेकिन अगले राउंड में भवानी को फ्रांस की मेनोन ब्रुनेट (Manon Brunet) के हाथों 7-15 से हार मिली.

भवानी ने दी कड़ी टक्कर

 

फ्रांस की खिलाड़ी ने हरायामकुहारी मेस्से हॉल में एक सतर्क शुरुआत करते हुए, भवानी ने मेनोन को जोरदार टक्कर दी. पहले राउंड में 2-9 से पीछे होने के बावजूद भवानी ने हार नहीं मानी और एक समय स्कोर को 6-11 तक ले गईं लेकिन आखिरकार फ्रांस की खिलाड़ी ने अपने तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए भवानी को हार मानने पर विवश कर दिया.

पहले मैच में मिली थी जीत

इसी तरह पहले मैच में भवानी देवी (Bhavani Devi) ने नादिया बेन अजीजी (Nadia Ben Azizi) को हमले की शुरुआत करने का मौका दिया लेकिन बाद में भवानी देवी ने ट्यूनीशियाई खिलाड़ी को असहज करते हुए प्वाइंट पॉकेट में डालने के लिए बार-बार पिन किया.

 

क्या है फेंसिंग नियम?

भवानी की 42वीं वर्ल्ड रैंकिंग

अपने बचाव के दम पर दुनिया की 42वें नंबर की भवानी देवी ने अपने कॉम्पिटीटर की बढ़त को रद्द कर दिया. भारतीय ने फर्स्ट पीरियड के समाप्त होने तक 8-0 की लीड ले ली. दूसरे में, भवानी देवी (Bhavani Devi) ने हमला किया और अपनी जीत पर मुहर लगाने के लिए अपनी इच्छा से ओपनिंग की.
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tokyo Olympics , 28 july 2021 , भारतीय खिलाड़ियों के है ऐसे हाल

WORLD NATURE CONSERVATION DAY 2021:विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस २०२१