Tokyo Olympics , 28 july 2021 , भारतीय खिलाड़ियों के है ऐसे हाल

 tokyo olympics के छटवे दिन तक कई भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा और कुछ का सफ़र भी ख़तम हुआ पर साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने जीत भि हासिल की ,

tokyo olympics में भारतीय खिलाड़ियों के हाल ऐसे है :


तीरंदाजी:

तरूणदीप राय ने उक्रेन के ओलेक्सी हुनबिन को पुरूषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में 6-4 से हराया। दूसरे दौर के शूट आफ में इस्राइल के इते शैननी से हारे।

प्रवीण जाधव ने रूसी ओलंपिक समिति के गालसान बी को पहले दौर में 6-0 से हराया लेकिन दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलिसन से 0-6 से हारे।

दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग के पहले दौर में भूटान की करमा को 6-0 से हराया। दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर मुसिनो फर्नांडिज को 6-4 से मात दी।


बैडमिंटन:

पीवी सिंधू ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप जे के मैच में हांगकांग की एन चियुंग को 21-9, 21-16 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

बी साइ प्रणीत को नीदरलैंड के एम कालजोउ ने 21-14, 21-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम।


मुक्केबाजी:

पूजा रानी ने अल्जीरिया की इचराक चैब को महिलाओं के 75 किलोवर्ग में हराया।


हॉकी:

भारतीय महिला टीम पूल ए के मैच में ब्रिटेन से 1-4 से हारी।


नौकायन:

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह पुरूषों के लाइटवेट डबल स्क्लस में छठे स्थान पर , पदक दौड़ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।


सेलिंग:

केसी गणपति और वरूण ठक्कर पुरुषों की स्किफ 49 में 18वें स्थान पर रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhawni devi टोक्यो में भवानी देवी का सफर खत्म

WORLD NATURE CONSERVATION DAY 2021:विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस २०२१